
सार……….
5 से 31 जुलाई तक चलाए जा रहे चेकिंग व विशेष संचारी अभियान के तहत क्षेत्र के विद्यालयों में दिखाई दे रहा है पठन-पाठन का असर
विस्तार………
रजनीकांत अवस्थी
महाराजगंज/रायबरेली: शिक्षा महानिदेशक के आदेश पर 5 से 31 जुलाई 2023 तक चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत क्षेत्र के सभी परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन व्यवस्था पर असर साफ दिखाई दे रहा है।
आपको बता दें कि, महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिए गए हैं। निर्देशों में 5 से 31 जुलाई के बीच निर्धारित विशेष निरीक्षण अभियान को जपदीय अधिकारियों द्वारा महत्व प्रदान किया जा रहा है, साथ ही अभियान की प्रगति की सूचना पाक्षिक रूप से 15 जुलाई तथा 31 जुलाई को अनिवार्य रूप से राज्य परियोजना कार्यालय के साथ-साथ मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण कार्यालय को उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया गया है। आपको यह भी बता दें कि, इससे पूर्व भी विद्यालयों के निरीक्षण की कार्यवाही की गई है।
इसी क्रम में हमारे संवाददाता ने प्राथमिक विद्यालय मऊ सर्की के प्रधानाचार्य दयाशंकर अवस्थी से बात की तो उन्होंने बताया कि, आज 266 पंजीकृत बच्चों के सापेक्ष 179 उपस्थित बच्चों को एमडीएम में दाल रोटी खाने को दी गई। उन्होंने बताया कि, चल रहे विशेष संचारी रोग अभियान के तहत सबसे पहले बच्चों को हैंडवाश कराया गया, उन्हें साफ सफाई के बारे में बताया गया और बच्चों को यह भी बताया गया कि, साफ कपड़े पहने, आसपास गंदगी ना रहे, इसका विशेष ध्यान दें।
वहीं कंपोजिट स्कूल कड़ावा के इंचार्ज प्रधानाध्यापक बिंधा प्रसाद ने बताया कि, कुल 266 बच्चों के सापेक्ष 62 बच्चे उपस्थित हैं। मीनू के अनुसार मिड डे मील में दाल रोटी बनवाया गया है। बारिश और कृषि कार्य होने की वजह से इस समय बच्चे विद्यालय कमा रहे हैं।
जबकि कम्पोजिट विद्यालय जमुरावां की इंचार्ज प्रधानाध्यापक पूनम ने बताया कि, पूरा स्टाफ उपस्थित है और 380 नामांकित बच्चों के सापेक्ष 144 बच्चों ने मध्यान भोजन में दाल रोटी ग्रहण किया है। उनके स्कूल में सभी शिक्षक मौजूद हैं।