
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कस्बे के बीच आबादी में संचालित मीट की दुकानों को आबादी से दूर लगवाने का प्रशासनिक मंसूबे पर मीट के दुकानदार पानी फेर रहे हैं।
आपको बता दें कि, कस्बे के बाहर मीट मंडी के लिए चयनित स्थल की साफ सफाई के बाद आबादी में चल रही दुकानों को हटाने के लिए नगर पंचायत व कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाकर न मानने वाले दुकानदारों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए थे। पवित्र श्रावण मास के प्रारंभ होने के बाद भी चयनित स्थल पर नाम मात्र के लिए दो – तीन गुमटी पहुंची है।
व्यापारियों नेता रिंकू जायसवाल ने बताया कि, अभी भी मीट व्यापारियों द्वारा कस्बे में ही जानवरों को काटा जाता है। पवित्र श्रावण मास में उन्ही रास्तों से होकर लोग पूजा पाठ करने मंदिर जाते हैं। अधिषाशी अधिकारी अपर्णा मिश्रा ने बताया कि, ऐसे दुकानदारों को चिंहित किया जा रहा है, कार्यवाही की जाएगी।