
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: बछरावां पावर स्टेशन में आई तकनीकी खराबी के चलते रात भर बिजली गुल रही। महराजगंज के जेई दीपक कुमार ने किसी तरह प्रयास करके बीती रात लगभग 2:00 बजे महराजगंज ग्रामीण से महराजगंज कस्बे व आस-पास के गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल कराई। अचानक हुई इस फाल्ट से कस्बे में सभी सरकारी दफ्तरों व्यापारिक प्रतिष्ठानों के अलावा क्षेत्र के मोहल्लों में घोर अंधेरा छा गया। गर्मी से बिलबिलाते लोग कहीं छत पर तो कहीं सड़क पर आकर पंखा झलते रहे। बिजली गुल होने की वजह से बच्चों और बीमार लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शाम 8:00 बजे हुए फाल्ट को विद्युत कर्मी महराजगंज से बछरावां तक ढूंढते रहे, लेकिन कहीं फाल्ट नहीं मिला और सुबह जानकारी हुई कि, बछरावां पावर स्टेशन के अंदर ही फाल्ट हुई थी, जिसे दुरुस्त कराने का काम चल रहा है।
आपको बता दें कि, महराजगंज कस्बा, नवोदय विद्यालय, अजीजगंज, बावन बुजुर्ग बल्ला, पूरे रानी, अतरेहटा, घेरा, जिहवा, उपकेंद्र से आपूर्ति की जाती है। लगभग 5000 उपभोक्ता जिहवा उपकेंद्र से सप्लाई की गई विद्युत का उपभोग करते हैं। बीती रात 8:00 बजे अचानक बिजली गुल हो गई। जिसके बाद लोगों ने समझा कि, यह आपात कटौती की गई है।
लेकिन 9:00 से 10:00 बजे तक बिजली नहीं आई तो लोगों ने विद्युत उपकेंद्र से संपर्क किया, तो पता चला कि, 33 केवी पावर हाउस की लाइन फाल्ट हो गई है। उधर बछरावां क्षेत्र में हो रही बरसात के बावजूद महराजगंज से जेई दीपक कुमार के नेतृत्व में एक दर्जन विद्युत कर्मियों की टीम ने फाल्ट तलाशना शुरू किया और रात्रि 2:00 बजे तक फाल्ट नहीं मिला तब जाकर महराजगंज और आसपास के गांव के लिए विद्युत आपूर्ति करने हेतु ग्रामीण क्षेत्र को जाने वाली लाइन से महराजगंज कस्बे को जोड़ा गया, तब तक 2:30 बज चुके थे, 2:30 बजे बिजली आने पर लोगों ने राहत की सांस ली और तब जाकर लोग अपनी चारपाई पर सोने गए।
उधर बुधवार को भी बछरावां पावर हाउस में फाल्ट को ठीक करने का काम चलता रहा।