
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: विश्व जनसंख्या दिवस पर भजपा मंडल अध्यक्ष और अधीक्षक डॉ एसपी सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी आशीष सिन्हा ने वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
आपको बता दें कि, विश्व जनसंख्या स्थिरता दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा रहे। उन्होंने कहा कि, जनसंख्या को नियंत्रण करना जरूरी है। इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाए।
सीएससी अधीक्षक डॉ एसपी सिंह ने बताया कि, विश्व जनसंख्या स्थिरता दिवस 31 जुलाई तक मनाया जाएगा।
इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी आशीष सिन्हा, बीसीपीएम शिवकांत, बीएएम आज़ाद अस्थाना, बीपीएम कमल, बीएचडब्ल्यू सत्येंद्र पाल समेत सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।