
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: बीते रविवार को कोतवाली क्षेत्र के पूरे शिवबक्स मजरे डोमापुर गांव में उधार ना देने पर दुकानदार के साथ दबंगों द्वारा की गई मारपीट के मामले में पीड़ित द्वारा आज मंगलवार को क्षेत्राधिकारी महराजगंज को एक शिकायती पत्र देते हुए आरोपियों द्वारा मुकदमे में सुलह समझौता के लिए दबाव बनाने और धमकाने का आरोप लगाया है, मामले में सीओ ने जांच कराने की बात कही है।
आपको बता दें कि, बीते रविवार को गांव निवासी सोभनाथ अपनी दुकान पर बैठा था तभी गांव का कल्लू पुत्र दर्शन सामान खरीदने पहुंचा। सामान लेने के बाद जब दुकानदार सोभनाथ ने पैसे मांगे तो कल्लू ने कहा कि, उधार लिख लो इस पर दुकानदार नहीं माना और सामान वापस करने की बात कही। इतनी बात से ही कल्लू चिढ़ गया और घर जाकर अपनी पत्नी और बेटे के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर आया और दुकानदार शोभनाथ को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया तथा जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी भाग गए थे।
दबंगों की पिटाई से भुक्त भोगी सोभनाथ ने थाने आकर एक लिखित तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर दबंग कल्लू पुत्र दर्शन रंजीत पुत्र कल्लू कलावती पत्नी कल्लू के विरुद्ध गाली गलौज मारपीट जान से मारने की धमकी जैसी गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। मामले में आज मंगलवार को पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी महराजगंज अरुण कुमार नौहवार को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि, मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने के बाद अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है, जिससे आरोपी खुलेआम गांव में घूम रहे हैं और उस पर मुकदमे में सुलह समझौता करने का दबाव बना रहे हैं। मामले में सीओ अरुण कुमार नौहवार ने जांच करा कर कार्रवाही की बात कही है।