
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: श्रम एवं सेवायोजन विभाग द्वारा सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, रायबरेली में ‘‘वर्तमान चुनौतियों एवं उपलब्ध अवसर’’ के अंतर्गत कॅरियर काउंसलिंग का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी तनुजा यादव, नव चयनित उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया एवं सर्वेश राय उपस्थित रहें।
आपको बता दें कि, ज्योति चौरसिया ने 2022 बैच में 21वीं रैंक प्राप्त है। विद्यालय की छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया ने छात्राओं को 2014 से 2022 तक अपनी तैयारी एवं चयन प्रक्रिया के संघर्ष से अवगत कराया। उन्होंने छात्राओं से कहा कि, हर परीक्षा का अलग पाठ्यक्रम और अपनी अलग परीक्षा योजना होती है। जैसे नीट, एसएससी, बैंकिंग आदि मंे भी उतनी तैयारी करनी होती है जितनी सिविल सेवा में। उन्होंने कहा कि आत्म विश्वास के साथ समय का सदुपयोग करें। सफलता हेतु मेरी लम्बी संघर्ष शील यात्रा आपके के लिए प्रेरणास्रोत है, कभी हार न माने, योजना बनाकर लक्ष्य को प्राप्त करें।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने छात्राओं को लक्ष्य प्राप्ति एवं स्वावलम्बन पर छात्राओं के साथ विस्तार से चर्चा की। उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया जी ने छात्राओं की उत्सुकता एवं प्रश्नों का समुचित उत्तर देकर उन्हें संतुष्ट किया। सभी लोगों ने विद्यालय परिवार के साथ वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या निधि द्विवेदी ने स्मृति चिन्ह देकर सभी का सम्मान किया तथा सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रबन्धक दिनेश कुमार श्रीवास्तव एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।