
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के निर्देश पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर अंकिता जैन द्वारा प्रेमपाल सिंह, सहायक विकास अधिकारी बछरावां, अंकित अवस्थी, खंड प्रेरक विकासखंड बछरावां और संगीता दीक्षित, खंड प्रेरक हरचंदपुर की उपस्थिति तथा संपादित कार्यों की जांच की गई।
आपको बता दें कि, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर ने बताया कि, जांच के दौरान सभी पक्षों को अपनी बात रखने का अवसर दिया गया। जांच में पाया गया कि, अंकित अवस्थी के कार्यालय में उपस्थिति क्षेत्र में उपस्थिति एवं संपादित कार्य असंतोषजनक हैं। इनके द्वारा अपने संपादित कार्य के प्रति कोई संतोषजनक साक्ष्य नहीं दिया गया। प्रेमपाल सिंह द्वारा अंकित अवस्थी पर ठेकेदारी करने का आरोप तथ्यात्मक नहीं है। साथ ही उपस्थिति पंजिका में इनके द्वारा बैकडेटिंग की गई है। संगीता दीक्षित द्वारा 15 मार्च 2023 से 24 मई 2023 में किए गए कार्यों के संबंध में कोई साक्ष्य नहीं दिए गए और न ही उपस्थिति एवं संपादित कार्यों के संबंध में संतोषजनक उत्तर दिए गए।
एसडीएम सदर ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि, किसी विकास खंड की प्रगति लगातार चार माह में यदि नहीं सुधरती है तो इसके लिए खंड प्रेरक के साथ-साथ एडीओ (पं0) का भी उत्तरदायित्व निर्धारित करना उचित प्रतीत होता है।