
सार……..
⭕ अमावां के परिषद विद्यालयों में आयोजित की गई अभिभावक शिक्षक बैठक।
⭕ शुक्रवार को बावन बुजुर्ग बल्ला, पहाड़पुर, पहरेमऊ और हरदासपुर संकुल में पीटीएम का हुआ आयोजन।
विस्तार………
रायबरेली: शिक्षकों और अभिभावकों के बीच में बेहतर तालमेल को देखते हुए परिषदीय विद्यालयों में शुक्रवार को अमावां ब्लॉक के विद्यालयों में अभिभावक शिक्षक बैठक आयोजित की गई। बैठक में अभिभावकों और बच्चों को संचालित योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी दी गई।
आपको बता दें कि, बीईओ रत्नामणि मिश्रा ने बताया कि, शासन के निर्देश पर गुरुवार और शुक्रवार को अलग-अलग संकुल में बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि शिक्षक और अभिभावक के बीच में समन्वय की मजबूत कड़ी पीटीएम है। अभिभावक और शिक्षक के साथ में होने वाली बैठक में दोनों के बीच में जो शिकायत होती है उसका निराकरण तत्काल हो जाता है। बीईओ ने बताया कि शुक्रवार को बावन बुजुर्ग बल्ला, पहाड़पुर, पहरेमऊ और हरदासपुर संकुल में अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया।
कम्पोजिट विद्यालय जरैला की प्रधानाध्यापक शैल कुमारी ने कहा कि सभी बच्चे भाषा, गणित और अन्य सभी विषयों में निपुण हो सकें, इसके लिए निपुण भारत मिशन इस समय चल रहा है। बल्ला के संकुल शिक्षक नीरज कुमार ने बताया कि विद्यालयों में बच्चों के शतप्रतिशत नामांकन, उपस्थिति, ठहराव के लिए ही पीटीएम का गठन किया गया है। बच्चों के ड्रेस के लिए डीबीटी के तहत मिलने वाले रुपये को अभिभावक घरेलू कार्यों पर खर्च न करें बल्कि उन्हें ड्रेस, बैग, जूते और किताबों को खरीदने में ही करें।
प्रधानाध्यापक शफीकुर्रहमान, महफूज, कमल अहिरवार, उषा और रामभरत राजभर ने अभिभावकों से कहा कि बच्चों को विद्यालय में नियमित रूप से विद्यालय भेजें ताकि उनके अध्ययन का कार्य आसानी के साथ में किया जा सकें।
प्रधानाध्यापक राम प्रकाश अवस्थी, राजेन्द्र सिंह, हेमलता, कृष्णाशंकर यादव, अनीता गौतम और प्रभा गुप्ता ने पीटीएम बैठक में अभिभावकों को बेसिक शिक्षा विभाग बच्चों के हित में संचालित योजनाओं, उपलब्ध शैक्षिक सुविधाओं और निपुण भारत मिशन के विषय में जानकारी दी गई। अभिभावकों को बच्चों की शैक्षिक प्रगति की जानकारी देते हुए बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिए भी प्रेरित किया गया।