
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल जनई स्थित सीतारामन मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए शासन द्वारा धन मुहैया कराया गया है, और विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से मंदिर का सुंदरीकरण करा कर इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का कार्य यारी है। किंतु जनई गांव के ही रहने वाले एक सामाजिक कार्यकर्ता धनंजय सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य और सुंदरीकरण कराए जाने के मामले में विभिन्न एजेंसियों द्वारा भारी मात्रा में भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाया गया है।
आपको बता दें कि, धनंजय सिंह द्वारा दावा किया गया है कि, उन्होंने कम से कम 20 प्रार्थना पत्र भ्रष्टाचार की जांच के लिए मुख्यमंत्री को भेजें, लेकिन अभी तक अधिकारियों ने लीपापोती करके जांच कार्य को ठंडे बस्ते में डाल रखा है। धनंजय सिंह ने पूर्व में दिए गए प्रार्थना पत्र तथा आरोपों की एक लंबी फेहरिस्त की छाया प्रतियां स्पीड पोस्ट द्वारा मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को भेजकर पुनः इसकी जांच कराने की मांग की है।
आपको यह भी बताते हैं कि, मंदिर स्थल पर चल रहे कार्यों को उप जिलाधिकारी महराजगंज तथा जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव द्वारा स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया था। बावजूद इसके धनंजय सिंह अपने आरोपों पर कायम हैं, और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्रों का पुलिंदा भेज कर निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है।