
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली के इटौरा बुजुर्ग गांव में कृषि सलाह एवं समाधान केंद्र “यूनिमार्ट”का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि मिर्जापुर सोनभद्र के सदस्य विधान परिषद विनीत सिंह के कर कमलों द्वारा हुआ। यहां कार्यक्रम के दौरान नवीनतम उपकरणों का भव्य प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम महराजगंज ब्लॉक प्रधान संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह उर्फ दद्दू की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
आपको बता दें कि, भव्य उद्घाटन समारोह में आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कंपनी के संचालक हर्ष प्रताप सिंह ने बताया कि, उनके “यूनिमार्ट” में आधुनिक कृषि के लिए सलाह व समाधान के साथ-साथ तकनीक और उपकरण दोनों पर्याप्त मात्रा में मौजूद रहेंगे। कृषक भाई इन सेवाओं का पूरा लाभ उठाकर अपनी कृषि आय कई गुना बढ़ा सकते हैं।
इस मौके पर महराजगंज ब्लॉक ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह उर्फ दद्दू ने कहा कि, हर्ष प्रताप सिंह ने कृषि के क्षेत्र में किसानों के लिए “यूनिमार्ट”का शुभारंभ कर जो सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं, वह वास्तव में प्रशंसनीय हैं और वह चाहते हैं कि, अधिक से अधिक किसान फायदा उठाएं और किसानों में समृद्धि और खुशहाली बढ़े। उन्होंने यूनिमार्ट खोले जाने पर हर्ष प्रताप सिंह को दिल से बधाइयां दी है।
कार्यक्रम में हरचंदपुर ब्लॉक प्रमुख पियूष प्रताप सिंह, सिंह ट्रेडर्स मऊ के प्रोपराइटर राज कुमार सिंह उर्फ मोंगा, शैलेंद्र सिंह उर्फ सिंपल एडवोकेट, प्रदीप सिंह चौहान, दीपक भदौरिया, भोलू सिंह, सतीश सिंह, जय भद्र सिंह, शिवम पांडेय, सुरेश पासी, गंगा प्रसाद, राममिलन, राधेश्याम आदि मौजूद रहे।