
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री निशुल्क आवास वितरण कार्यक्रम के तहत महराजगंज ब्लॉक सभागार में आज एक कार्यक्रम आयोजित करके ग्रह प्रवेश के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास के 100 लाभार्थियों को उनके आवासों की चाबी प्रदान की गई। चाबी पाकर लाभार्थी चाहक उठे और लोगों ने काफी खुशी जताई है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सजीव प्रसारण भी सभागार में मौजूद लाभार्थियों ने देखा।
आपको बता दें कि, महराजगंज ब्लॉक सभागार में खंड विकास अधिकारी महराजगंज द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख राजकुमार पासी ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी समेत भाजपा के दिग्गज नेता और ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
आयोजित कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया है कि, पूरे देश में कोई भी ऐसा परिवार नहीं बचेगा जिसके पास अपना आवास ना हो। दुनिया की सुविधाओं से आम आदमी को संतृप्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, पूरे देश में करोड़ों मकान बनाकर लाभार्थियों को दिए जा चुके हैं, और अभी भी चयन प्रक्रिया जारी है।
इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी की मोदी और योगी सरकार की नीतियों के चलते समाज के हर वर्ग, हर जाति, हर संप्रदाय के व्यक्ति को बिना किसी भेदभाव के उनकी आर्थिक क्षमता को देखते हुए मदद की जा रही है। जिसके अंतर्गत निशुल्क आवास देने के अलावा गरीबों को निशुल्क खाद्यान्न जैसी सुविधाएं भी शामिल है। उन्होंने कहा कि, एक दिन ऐसा आएगा, जबकि भारत देश में कोई भी गरीब बगैर पक्के मकान के नहीं रहेगा।
इस मौके पर प्रशिक्षु खंड विकास अधिकारी कामरान, एडीओ पंचायत शिखर शुक्ला, ग्राम विकास अधिकारी वैभव मिश्रा, अतुल कुमार, अरुण कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी आरती, सर्वोत्तम एवं लाभार्थियों जनक दुलारी, सुषमा सिंह, माधुरी, गया प्रसाद, साहब शरण, संदीप यादव, प्रेमा देवी, अनारकली, अनिल कुमार, राजेंद्र कुमार, विद्या देवी, सुशील कुमार, अंकिता, विद्यावती आदि मौजूद रहे।