
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: शासन की मंशानुसार मनरेगा योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनपद रायबरेली हेतु आवंटित श्रम बजट में कुल 180 बाउंड्रीवाल निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके क्रम में 132 प्रगति पर है एवं शेष बाउंड्रीवाल के चयन की प्रक्रिया चल रही है।
आपको बता दें कि, इसी क्रम में विकासखंड राही में ग्राम पंचायत राजापुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्रीवाल का निर्माण मनरेगा अंतर्गत कराया गया है एवं जनपद के सभी विकास खंडों को लक्ष्य आवंटित करते हुए सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि, अति शीघ्र विद्यालय की बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य पूर्ण कराएं।