
सार……..
⭕ अधीक्षक ने की समीक्षा बैठक, तीन एनम का वेतन रुका।
विस्तार……..
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: सीएचसी महराजगंज अधीक्षक डॉ एसपी सिंह द्वारा सीएचसी के कार्यो की एएनएम के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में ई-कवच ऐप पर गर्भवती महिलायों, टीकाकरण वाले बच्चों और अति कुपोषित बच्चों की मोबाइल द्वारा फीड करने पर विशेष बल दिया गया।
आपको बता दें कि, बैठक को संबोधित करते हुए सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर एसपी सिंह ने सभी एनम को टीकाकरण स्थल पर hiv किट रखने हेतु निर्देशित किया। तीन एनम के मीटिंग में अनुपस्थित पाए जाने पर अधीक्षक ने नाराजगी जताते हुए तीनो anm संगीता बाजपाई, नूतन देवी, उपकेंद्र सलेथु और उपकेंद्र हरदोई का वेतन रोका। अधीक्षक ने बताया कि, ड्यूटी कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।