
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के जुड़वा का पुरवा मजरे रसेहटा गांव के रहने वाले दो युवक बाइक से जनपद अमेठी के पठानपुर बुधवार को जा रहे थे, तभी बाइक में अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें पहले स्थानीय प्राथमिक चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने पर दोनों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां उनका इलाज चल रहा था। परिजन दोनों घायलों को घर लेकर चले आए, जहां आज सुबह एक की मौत हो गई। जिससे गांव में कोहराम मच गया। मामले में परिजनों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है।
आपको बता दें कि, घटना बुधवार की सुबह 9:00 बजे की है, जबकि गांव का रहने वाला पिंटू (30) पुत्र बाबूलाल अपने साथ अपने चाचा संतोष (45) पुत्र मैकूलाल को बैठाकर किसी आवश्यक काम से आने अमेठी जनपद के पठानपुर जा रहा था। जैसे ही उसकी गाड़ी सेठा रोड पर पहुंची तभी तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दोनों बाइक सवार मौके पर ही सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहां मौजूद लोगों ने तत्काल दोनों को स्थानीय प्राथमिक चिकित्सालय पहुंचाया तथा घायलों के पास मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना दी, जिस पर परिजन मौके पर रवाना हुए और दोनों को लेकर ट्रामा सेंटर लखनऊ में ले जाकर भर्ती कराया।
जहां 7-8 घंटे इलाज चलने के बाद परिजन दोनों घायलों को घर ले आए। घायलों में संतोष (45) पुत्र मैकूलाल की आज बृहस्पतिवार को सुबह 10:00 बजे मृत्यु हो गई। मामले में दूसरे घायल पिंटू की ओर से घटना की सूचना महराजगंज कोतवाली पुलिस को देते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाल श्याम कुमार पाल का कहना है कि, तहरीर मिली है नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।