
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: इलेक्ट्रिक ग्लैंडर से लकड़ी काट रहे युवक के हाथ से ग्लैंडर फिसलकर पेट में जा लगा, जिससे उसके पेट में गहरा घाव हो गया। आनन फानन युवक को सीएचसी लाया गया जहां डाक्टरों ने गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
आपको बता दें कि, कोतवाली क्षेत्र के पूरे कथरिहा मजरे पाली गांव निवासी राम सजीवन (40) पुत्र गुरु प्रसाद मंगलवार दोपहर घर के बगल में सूखे पेड़ का ठूंठ बिजली से चलने वाले ग्लैंडर मशीन से काट रहा था। तभी अचानक ग्लैंडर फिसलकर उनके पेट में जा लगा। जिससे उनके पेट में लम्बा गहरा घाव हो गया और वह वहीं अचेत होकर गिर गया। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया।