
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: मंगलवार को समाजसेवी स्वर्गीय सूर्य बली के जन्मदिवस पर डॉक्टर बीआर अंबेडकर इंटर कॉलेज महराजगंज में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर हाईस्कूल और इंटर में उत्तीर्ण सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं और बधाई दी गई। इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक सुशील पासी तथा उपस्थित प्रधानों ने सभी छात्र छात्राओं को शील्ड तथा मुंह मीठा करा कर पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
आपको बता दें कि, कांग्रेसी नेता सुशील पासी ने कहा कि, सभी प्रतिभाओं को समान अवसर मिलेगा तभी देश तरक्की करेगा। एक देश एक शिक्षा एक कानून की आवश्यकता है और इस देश में एक देश एक चिकित्सा कानून की आवश्यकता करते हुए उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।
कार्यक्रम में 90% अंक प्राप्त करने वाले यश चौरसिया एवं ज्योति मौर्या सहित शिवानी, आमदीन खातून, आराधना, आशिका खातून, श्रीकांति, रोहिणी, नंदिनी, आंचल निर्मल, विकास रावत सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य सुकृत कनौजिया, प्रधान अखिलेश मौर्या, प्रधान अरुण रावत, प्रधान अजय पासी, मोहम्मद जुबेर, ब्रह्म कुमार मौर्य, राधेश्याम मोर्या, प्रदीप श्रीवास्तव, राम कुमार गौड़, अरुण श्रीवास्तव, हरगोविंद चौधरी, पूजा यादव, कमलेश कुमारी, धर्मेंद्र मौर्य, विवेक जायसवाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।