
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि, जनपद के 55 बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा (सामान्य) के अन्तर्गत अनुमोदन प्राप्त किया गया है तथा अन्य गंभीर रोगों से जिन अभिभावकों की मृत्यु हो चुकी है उनके बच्चों को 23 वर्ष की आयु तक प्रतिमाह 2500 रुपये की सहायता धनराशि दी जायेगी। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा को वन स्टाप सेंटर का उपभोग प्रमाण पत्र व कन्या सुमंगला योजना का ब्लाक वाईज लंबित प्रकरणों एवं विधवा पेंशनर्स के आधार सीडिंग कार्यों को नियमानुसार तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिये।
आपको बता दें कि, जिलाधिकारी ने कहा कि, विभाग द्वारा चलाई जा रही लाभ परक योजनाओं के लंबित प्रकरणों को तत्काल निस्तारित किया जाए। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बचत भवन सभागार में इस सम्बन्ध में जिला टास्क फोर्स की बैठक में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के क्रियान्वयन की औपचारिकताएं पूर्ण की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने जिला टास्क फोर्स के सदस्यों से इन आवेदनों का विधिवत सत्यापन पूर्ण कराया और कहा कि, प्रत्येक आवेदन का गहनता पूर्वक परीक्षण कर तत्काल पात्र लाभार्थियों को उक्त योजना का लाभ उपलब्ध कराना सुनिश्चित कर दिया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि, इस योजनान्तर्गत जो बच्चे विभिन्न स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उनका नियमित रूप से अनुश्रवण भी किया जाए।
महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अंतर्गत ऐसे पात्र लाभार्थी के अभिभावक/पिता की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम हो तथा उनकी मृत्यु मार्च 2020 के बाद हुई हो, उनके बच्चों को इस योजना का लाभ मिलेगा।