
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज बचत भवन, रायबरेली में जिला स्तरीय निर्यात प्रोत्साहन समिति की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। बैठक में संयुक्त निदेशक, महानिदेशक विदेश व्यापार द्वारा जनपद-रायबरेली हेतु तैयार किये गये जिला निर्यात कार्य योजना में कुछ सुझाव दिये गये, जिससे जनपद रायबरेली से संबंधित उत्पादों का निर्यात किये जाने की सम्भावनायें बेहतर हो सकें। बैठक में उपस्थित अन्य उद्यमियों से भी निर्यात के सम्बन्ध में विस्तृत विचार विमर्श किया गया।
आपको बता दें कि, इस बैठक में गौरव अग्रवाल-अध्यक्ष आई0आई0ए, सुरेश गुप्ता-लघु उद्योग भारती, राज कमल अग्रवाल-अध्यक्ष लघु उद्योग भारती तथा अन्य विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं उद्यमीगण के साथ-साथ मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, नीरज कुमार-सहायक निदेशक, एम0एस0एम0ई0 कानपुर, अग्रणी जिला प्रबंधक राजीव कुमार पांडेय, जिला उद्यान अधिकारी केशव राम चौधरी, उद्यमी मित्र प्रदीप कुमार शुक्ला, उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह तथा जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, रायबरेली केे ज्ञानेन्द्र कुमार गौतम अपर सांख्यिकीय अधिकारी, नवीन कुमार सहायक प्रबन्धक इत्यादि उपस्थित रहे।