
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: डाक्टर डे के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और अमर सेनानी राना बेनी माधव बक्स सिंह स्मारक समिति के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आई एम ए के चिकित्सकों द्वारा रक्तदान किया। वहीं राना बेनी माधव बख्श सिंह स्मारक समिति की ओर से रक्तदान करने वाले सभी चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष इंद्रेश विक्रम सिंह ने किया।
आपको बता दें कि, डॉक्टर्स डे के अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राणा बेनी माधव बख्श स्मारक समिति के अध्यक्ष इंद्रेश विक्रम सिंह ने कहा कि, समाज की सेवा करना एक पुनीत काम है, जिसका निर्माण आई एम ए के चिकित्सक कर रहे हैं। रक्तदान से जीवनदान मिलता है। आई एम ए के अध्यक्ष डॉक्टर बृजेश सिंह समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि, रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है। चिकित्सकों ने रक्तदान करके समाज को प्रेरित करने का काम किया है।
रक्तदान करने वाले डॉक्टर आशीष पांडे, डॉक्टर संजय रस्तोगी, डॉ आशुतोष सिंह, डॉक्टर मनीष त्रिवेदी, डॉक्टर रोहित हंसानी, डॉक्टर अनुकृति सिंह, डॉक्टर प्रसून तिवारी, डॉ विकास द्विवेदी, डॉ अनुपम दीक्षित, डॉ अरविंद गुप्ता, डॉक्टर बृजेश सिंह, डॉ आकाश कक्कड़ व सुधीर सिंह को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक गजाधर सिंह, डॉ मोनिका चौहान, रवींद्र सिंह, महेंद्र अग्रवाल, एसपी सिंह, राकेश भदौरिया, आरबी सिंह, धनंजय सिंह, मोहित सिंह आदि उपस्थित रहे धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर मनीष चौहान ने किया।