
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) पूजा मिश्रा ने बताया है कि, तहसील सदर के देवानन्द पुर इलाके में रात्रि के समय मिट्टी के ईटों से जुड़ाई की गई दीवार गिर जाने के कारण दीवार की चपेट में आने से राकेश सोनकर पुत्र परमेश्वर व उनकी पत्नी बबली सोनकार घायल हो गए है। घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय रायबरेली में कराया जा रहा है।
आपको बता दें कि, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने बताया है कि, जनपद की तहसील लालगंज के ग्राम नुनैरा, परगना खीरों में अतिवृष्टि के कारण रोशन (17) पुत्र स्व0 भोला की कच्ची कोठरी के गिरने से दबने के कारण मृत्यु हो गयी, शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।
मृतक भोला के परिजनों को राज्य आपदा मोचक निधि के अन्तर्गत रू० 4 लाख की धनराशि प्रदान की जायेगी एवं मृतक की कच्ची कोठरी पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुई है, जिसके दृष्टिगत मृतक के परिजनों को राज्य आपदा मोचक निधि के अन्तर्गत मु0 1 लाख 20 हजार की धनराशि देय है।