
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: उप कृषि निदेशक विनय सिंह ने बताया है कि, प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वालम्बन (एग्रीजक्शन) योजना हेतु बी0एस0सी0 एग्रीकल्चर अभ्यर्थियों से आवेदन 26 जून 2023 तक मांगे गये थे, परन्तु लक्ष्य के सापेक्ष आवेदन न प्राप्त होने के कारण उक्त तिथि को बढ़ाते हुए 05 जुलाई 2023 तक की जाती है। शेष नियम एवं शर्तें पूर्व की भाँति यथावत रहेंगी।