
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: अपने साथी को बाइक से उसके घर छोड़ कर अपने घर लौट रहे युवक की बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में उसे गंभीर चोट आई। आस पास मौजूद राहगीरों की मदद से उसे सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने करीब 2 घंटे इलाज के बाद उसकी हालत सामान्य होने पर घर भेज दिया है।
आपको बता दें कि, कोतवाली क्षेत्र के इमामगंज मजरे ज्योना गांव निवासी शहनवाज अहमद (26) पुत्र जुबेर अहमद मंगलवार की शाम अपनी बाइक से बैनामा लेखक विजय श्रीवास्तव को उनके गांव सारी पुर छोड़कर घर लौट रहे थे तभी वापस लौटते समय टीवीएस मोटर साइकिल एजेंसी के पास शहनवाज़ की बाइक अनियंत्रित सड़क पर गिर जो गई इसके बाद वह घिसट कर घायल हो गया। दुर्घटना में उसे गम्भीर चोटे आई।
वहां मौजूद राहगीरों ने उसे आनन फानन सीएचसी पहुंचाया। जहां इलाज के बाद उसकी हालत सामान्य बताते हुए उसे घर जाने की अनुमति दे दी गई।