
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुतुबपुर बरेंदा में घर के सामने साफ सफाई करने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए, जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें दोनों पक्षों के चार लोगों को चोटे आई हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर एक दूसरे के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
आपको बता दें कि, पुलिस को दी गई तहरीर में सरजू देवी पत्नी कौशल ने आरोप लगाया कि, वह अपने घर के सामने साफ सफाई करके कूड़ा फेंकने जा रही थी तभी पड़ोस की शिवकुमारी पत्नी राकेश, सरस्वती पत्नी देवराज तथा बृजेंद्र और जितेंद्र लाठी-डंडे लेकर सामने आ गए और गालियां देते हुए साफ सफाई करने से मना किया। जब सरजू देवी और उसके पति कौशल ने विरोध किया तो चारों हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। जिससे कौशल और संजू देवी को गंभीर चोटें आई हैं। हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी थी।
उधर दूसरी पक्ष की ओर से शिवकुमारी पत्नी राजेश ने आरोप लगाया कि, वह अपने घर के सामने सफाई कर रही थी। सरजू देवी और उनके पति कौशल ने गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। जिससे उनकी देवरानी सरस्वती शिवकुमारी दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। हमलावरों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी है।
पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर एक दूसरे के विरुद्ध मारपीट करने गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाल श्याम कुमार पाल का कहना है, रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मेडिकल आने पर उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।