
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: उत्तर प्रदेश सरकार आज अन्तर्राष्ट्रीय एम0एस0एम0ई0 दिवस के अवसर पर लखनऊ मे मुख्यमंत्री द्वारा ऋण वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। जिसके क्रम में जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में एक बृहद ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, उपायुक्त उद्योग सुश्री नेहा सिंह, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ए0के0 गौतम सहित विभिन्न योजनाओं द्वारा लाभान्वित लाभार्थियों द्वारा देखा गया।
मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने आयोजित कार्यक्रम में एम0वाई0एस0वाई, ओ0डी0ओ0पी0, पी0एम0ई0जी0पी0, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अंतर्गत लाभान्वित लाभार्थियों से उनके उद्यम के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने अनामिका श्रीवास्तव को रुपये 15.00 लाख, शुभम मिश्रा को 10.00 लाख, प्रशांत सिंह को 10.00 लाख, रमेश कुमार को 25.00 लाख, अखिलेश कुमार को 5.00 लाख, राम सनेही को 10.00 लाख का डेमो चेक वितरित किया गया, साथ ही खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से लाभान्वित उत्तम सिंह, स्वप्निल श्रीवास्तव, विजय शंकर, सत्यम एवं देवेन्द्र कुमार को विभाग योजनाओं के ऋण स्वीकृति/वितरण सम्बन्धी प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।
उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह द्वारा विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा इस वित्तीय वर्ष में विभिन्न वित्त पोषित योजनाओं में लगभग रुपये 560.00 लाख के बैंकों द्वारा ऋण वितरित कराये जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अवधेश कुमार गौतम, अग्रणी जिला प्रबंधक राजीव कुमार पाण्डेय, अपर सांख्यिकीय अधिकारी ज्ञानेन्द्र कुमार गौतम, सहायक प्रबंधक रण विजय सिंह, उद्यमी मित्र प्रदीप कुमार शुक्ला इत्यादि अधिकारीगण एवं लाभार्थी उपस्थित रहें।