
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के सारीपुर गांव निवासी उमेश कुमार अवस्थी की 1 सप्ताह पूर्व हुई मार्ग दुर्घटना में मार्ग इलाज के दौरान आज मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेजा है।
आपको बता दें कि, सारीपुर गांव के रहने वाले उमेश कुमार अवस्थी 21 जून को अपने घर सारीपुर जा रहे थे तभी कलंदरगंज मोड के पास बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजन आनन-फानन उन्हें इलाज के लिए रायबरेली के एम्स हॉस्पिटल ले गए जहां उनका इलाज चल रहा था, किंतु आज मंगलवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मामले में कोतवाल श्याम कुमार पाल ने बताया कि, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।