
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के गांव मऊ बाजार में तीन दबंगों द्वारा एक महिला के घर में घुसकर तोड़फोड़ किए जाने का विरोध करने पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामले में मिली तहरीर के आधार पर 3 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आपको बता दें कि, कोतवाली पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में गांव की रहने वाली संजीदा बानो ने आरोप लगाया है कि, उनके पड़ोसी मोहम्मद इलियास, रियाज पुत्रगण सरवर अली और इलियास की पत्नी जेनब मंगलवार को उसके घर में घुस आए और तोड़फोड़ करने लगे। विरोध करने पर तीनों आरोपियों ने गंदी गंदी गालियां देते हुए कहा कि, मौका मिला तो वह उसे जान से खत्म कर देंगे।
महिला ने घर से बाहर भाग कर अपनी जान बचाई, बाद में कोतवाली पहुंचकर उसने तीनों आरोपियों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी।
मामले में कोतवाल श्याम कुमार पाल का कहना है कि, मिली तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।