
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने कहा कि, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित योजनाएं यथा कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण/आर्टिफिशियल लिम्ब (कृत्रिम हाथ, पैर)/ दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार/दुकान निर्माण-संचालन योजना/दिव्यांग पेंशन/यू0डी0आई0डी0 कार्ड योजनान्तर्गत चिन्हांकन/परीक्षण आदि योजनाओं से पात्र दिव्यांगजनों को लाभान्वित करने हेतु जनपद में समस्त तहसीलों के विकासखण्ड मुख्यालय में प्रातः 10 से 04 बजे तक विशेष अभियान चलाकर चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया जाना है।
आपको बता दें कि, मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि, चिन्हांकन/परीक्षण शिविर में पात्र पाए गए दिव्यांगजन को उक्त योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु नवीन आवेदन करने के लिए विकास खण्ड महराजगंज, लालगंज, हरचंदपुर, सलोन एवं ऊंचाहार के मुख्यालय पर 3 व 4 जुलाई 2023 को चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया जायेगा।
इसी प्रकार विकास खण्ड बछरावां, खीरों, सतांव, डीह, जगतुपर के मुख्यालय पर 5 व 6 जुलाई को। विकास खण्ड शिवगढ़, सरेनी, राही, छतोह, रोहनिया में 7 व 10 जुलाई को तथा विकास खण्ड अमावां, डलमऊ व दीनशाहगौरा में 3 व 4 जुलाई को एवं विकास खण्ड खीरों में 11 व 12 जुलाई को चिन्हांकन/परीक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि, उक्त चिन्हांकन/परीक्षण का आयोजन समस्त उपजिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी की देख-रेख में आयोजित किया जाएगा। संबंधित उपजिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी उक्त कार्यक्रम का अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए शिविर में परीक्षण/चिन्हांकन हेतु आने वाले दिव्यांगजन को यह सूचित कर दें कि वह अपने साथ जनपद के सी0एम0ओ0 द्वारा निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र (40 प्रतिशत या अधिक), सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र अधिकतम (रूपये 46,080/- वार्षिक), जाति, निवास, आधार कार्ड प्रतिलिपि एवं दिव्यांगता प्रदर्शित करते हुए एक फोटोग्राफ साथ में ले आएं। शिविर स्थल पर संबंधित क्षेत्र के लेखपाल, ग्राम पंचायत/ग्राम विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (स0क0), शासकीय चिकित्सकों की टीम उपस्थित रहकर कार्य सम्पादन कराएंगे।