
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: विकास खंड कार्यालय महराजगंज के सभागार में आज प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत की बैठक विकास खंड अधिकारी शिव बहादुर सिंह तथा ब्लाक प्रमुख राजकुमार पासी के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। बैठक में क्षेत्र के ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे। जिसमें सर्वप्रथम आवारा पशुओं की समस्या व क्षेत्र की गौशालायें तथा इंटरलॉकिंग, खड़ंजा एवं पक्की नाली निर्माण जैसे प्रमुख बिंदु रहे। जिस पर ब्लॉक प्रमुख ने अपनी मोहर लगाई।
आपको बता दें कि, ब्लाक प्रमुख राजकुमार पासी ने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए जनता तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों को आश्वस्त किया कि, वह इसी तरह क्षेत्र का विकास करेंगे, कोई भी गांव विकास से अछूता न रहे। जो गांव कार्य कराने के लिए बाकी रह गए हैं, उनको सर्वप्रथम वरीयता दी जाएगी।
वहीं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी ने लोगों को आश्वस्त किया कि, वह जनता के बीच क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य कराने का वायदा करते हैं।
बैठक में मौजूद पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं मऊ प्रधान प्रतिनिधि सत्येंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि, योजनाओं का लाभ जरूरत मंद लोगों तक पहुॅचे, इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने विकास कार्यो एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं को सही ढंग से लागू करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने जो भी समस्याएं सदन में रखी है, संबधित विभागों के माध्यम से उनका निस्तारण करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
इसके अलावा बैठक में स्वास्थ्य विभाग से सीएचसी अधीक्षक डॉ एसपी सिंह ने गर्मी के कारण फैल रही बीमारियों को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि, इन दिनों उल्टी, दस्त, बुखार सहित तमाम बीमारियां आम जनमानस पर भारी पड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि, आम जनमानस को पानी की अधिक व भोजन की कम आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि, क्षेत्र में मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए अबिलम्ब ही कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जाएगा।
इसी क्रम में खाद्य एवं रषद विभाग के आपूर्ति निरीक्षक ने कहा कि, जिन कार्ड धारकों के नाम राशन सूची से कट गए हों। सभी स्थानीय राशन की दुकान के जरिये सूची में नाम जोड़वा सकते हैं। जिन्हें राशन का समय हो, वह आपूर्ति कार्यालय पहुच कर समस्या से निस्तारण पा सकते हैं।
इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों ने गांवों के विकास कार्यों को लेकर ब्लाक प्रमुख और ब्लाक के अन्य अधिकारियों को लिखित में विकास कार्यो का प्रस्ताव बनाकर सौंपा।
आज की बैठक में बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना, कृषि विभाग एवं मनरेगा विभाग के प्रतिनिधियों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके पर एडीओ पंचायत शिखर शुक्ला, एडीओ, सीडीपीओ, मऊ प्रधान भेलई मौर्य, हरिकरन सिंह उर्फ गुड्डू प्रधान बेलवा, श्रवण कुमार सिंह, अंजनी कुमार गुप्ता, दिलीप तिवारी, रामकेवल यादव, बिल्ला सिंह, संतलाल लोधी, राघवपुर प्रधान, हलोर प्रधान, एवं सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।