
सार………
⭕ वेतन विसंगति और एसीपी का आदेश न जारी हुआ तो 17 जुलाई को बीईओ करेंगे धरना।
⭕ खण्ड शिक्षा अधिकारियों ने कहा, विभाग वेतन विसंगति, एरियर, स्थानांतरण भत्ता से लेकर एसीपी तक के मामले नहीं कर रही निस्तारित।
⭕ उत्तर प्रदेश विद्यालय निरीक्षक संघ ने कहा अब हम लोग भी करेंगे धरना।
विस्तार……….
लखनऊ: रविवार को उत्तर प्रदेश विद्यालय निरीक्षक संघ (खण्ड शिक्षा अधिकारी संघ) की बैठक एसकेडी एकेडमी में आयोजित की गई। बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारियों ने वेतन विसंगति, एरियर, स्थानांतरण भत्ता से लेकर एसीपी तक के मामले में बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से बरती जा रही लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की गई। बीईओ ने कहा कि अगर सरकार हम लोगों की मांग को पूरा नहीं करती है तो फिर हम लोग प्रदेश मुख्यालय पर 17 जुलाई को सांकेतिक धरना प्रदर्शन करेंगे।
आपको बता दें कि, खण्ड शिक्षा अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमेंद्र शुक्ला ने कहा कि, वर्षों से हम लोगों की वेतन संबंधित मांग को पूरा नही किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, विभाग हम लोगों का इस तरह से उत्पीड़न कर रहा है कि, अपनी हठ के आगे सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी पालन नहीं कर रहा है। विभाग के इस उत्पीड़न पर बीईओ संघ के सदस्यों ने सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल करके दोषी अधिकारियों से वसूली की सहमति बनीं। शिक्षा निदेशालय की तरफ से मनमानी की जा रही है और हम लोगों की एसीपी प्रकरण वर्षों से लंबित चल रहा है।
बीईओ संघ के महामंत्री वीरेंद्र कनौजिया ने बताया कि, खण्ड शिक्षाधिकारी संवर्ग में वर्ष 1988 में लोक सेवा आयोग से चयनित होते आ रहे हैं। लेकिन विभाग की तरफ से प्रमोशन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि, वर्ष 1988 और 1995 में आयोग से चयनित बीईओ का प्रमोशन नहीं किया गया है। वे लोग अपने मूल पड़ से ही सेवानिवृत्त हुए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि, परिषदीय शिक्षकों की जब तक ऑनलाइन एरियर की व्यवस्था में सुधार नहीं हो जाता है तब तक 23 जुलाई 2012 को जारी आदेश के हिसाब से ही भुगतान की प्रणाली को अपनाया जाना चाहिए।
बीईओ संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और राज्य कर्मचारी संघ के महामंत्री संजय शुक्ला ने बताया कि, निदेशालय की तरफ से अभी स्थानांतरित साथियों का स्थानान्तरण भत्ता नहीं दिया गया है। इसके अलावा बीईओ के अवकाश संबंधित प्रकरण को निस्तारित नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि, मांगों के निस्तारण में अगर प्रभावी कार्यवाही नहीं की जाती है तो फिर हम लोगों की तरफ से लखनऊ में 17 जुलाई को सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
बैठक में संयुक्त मंत्री रुद्र प्रताप यादव, विधि मंत्री माधव राज त्रिपाठी, ओमप्रकाश मिश्रा, संजय राय, कुमार कनौजिया, सुशील शालिनी गुप्ता, रामराज, मनीष सिंह सहित प्रदेश भरके खण्ड शिक्षा अधिकारी लोग मौजूद रहे।