
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने आज सुरेंद्र सिंह पुत्र राज किशोर सिंह, निवासी ग्राम शिवगढ़, थाना शिवगढ़ के विरुद्ध गैंगस्टर 14 (एक) गिरोहबंद एवं असमाजिक क्रिया कलाप निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए उसकी करीब साढ़े चार करोड़ की सम्पत्ति की कुर्की जब्ती के आदेश निर्गत कर दिए।
आपको बता दें कि, जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि, जनपद में जन सामान्य को बेहतर वातावरण को बनाए रखने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत असामाजिक तत्वों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने याद दिलाया कि, पूर्व में भी रतापुर के एक ऐसे अड्डे को नेस्तनाबूद करने की कार्यवाही गई थी, जिसे आपराधिक साजिशों का केंद्र और अराजक तत्वों के सेंटर के रूप में जाना जाता था। असामाजिक तत्वों के संरक्षण और खौफ़ पैदा करने की खान के रूप में वह अड्डा विख्यात था। बलपूर्वक की गई उस ईमानदार कार्यवाही से लोगों को बुराई के उस प्रतीक से निजात दिलाने का प्रयास किया गया था।
जिलाधिकारी ने बताया कि, आज जिस सुरेंद्र सिंह के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है, उस पर शिवगढ़ तथा कोतवाली नगर में 12 आपराधिक मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं। जिनमें उन्होंने बताया कि, गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत सुरेंद्र सिंह का ग्राम कुम्हरावां में एक विद्यालय एवं हार्डवेयर मार्केट, सरांय छत्रधारी, तहसील महराजगंज में एक राइस मिल, ग्राम माधवखेड़ा में एक मकान सहित उसकी कुल करीब साढे़ चार करोड की सम्पत्ति जब्त करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।