
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के गांव डेडउआं मजरे पहाड़पुर में दलित द्वारा अपनी ही भूमि पर किए जा रहे निर्माण को दबंगों ने जाकर रोकने की कोशिश की। दलित द्वारा विरोध करने पर दबंगों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करके करते हुए उस पर असलहा तान दिया, और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट भी की। शिकायत मिलने पर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर चार लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
आपको बता दें कि, मिली जानकारी के मुताबिक गांव निवासी फूलचंद्र पुत्र इंद्रपाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि, वह विगत 6 अगस्त की सुबह 7:00 बजे अपनी जमीन पर निर्माण करा रहा था, तभी गांव के सुरेश कुमार पुत्र रामसेवक मौके पर आए और उससे निर्माण कार्य बंद करने को कहा। फूलचंद द्वारा यह कहते हुए कि, वह अपनी ही जमीन पर निर्माण कर रहा है, और काम बंद करने से मना किया तो सुरेश कुमार और सूरज कुमार ने उसको लात भूतों से मारना शुरू कर दिया। मौके पर जबरन काम बंद कराने आए बिपक्षीगण के साथ आकाश यादव तथा रुद्रनाथ ने उसके ऊपर असलहा तान दिया और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए धमकी दिया कि, अगर निर्माण किया तो जान से मार दूंगा। भुक्तभोगी के चिल्लाने पर ग्रामीण दौड़े तब जाकर उसकी जान बची।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल रेखा सिंह ने बताया कि, मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना के दौरान पाए गए तथ्यों के आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।