
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने कहा कि, ब्लाक दिवस के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की जन समस्याओं/शिकायतों के प्रभावी निस्तारण हेतु जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड मुख्यालय पर माह के प्रथम एवं तृतीय बुधवार को आयोजित होने वाले ब्लाक दिवस हेतु माह जुलाई से दिसंबर 2023 तक के ब्लाक दिवस कार्यक्रम का रोस्टर जारी किया है। उन्होंने कहा कि, परियोजना निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त, श्रम रोजगार एवं उपायुक्त, स्वतः रोजगार की अध्यक्षता में निर्धारित किये गये रोस्टर के अनुसार ब्लाक दिवस का आयोजन सम्पन्न किया जायेगा। उन्होंने कहा कि, प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय बुधवार को विकास खण्ड मुख्यालय पर आयोजित होने वाले ब्लाक दिवस में अधिक से अधिक ग्रामीण जनता उपस्थित होकर जन समस्याओं/शिकायतों का निस्तारण करा सकते हैं।
आपको बता दें कि, निर्धारित रोस्टर के अनुसार 05 जुलाई 2023 को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 विकास खण्ड सलोन में, जिला विकास अधिकारी विकास खण्ड बछरावां, उपायुक्त, श्रम रोजगार विकास खण्ड छतोह एवं उपायुक्त, स्वतः रोजगार विकास खण्ड हरचन्दपुर में। 19 जुलाई 2023 को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 विकास खण्ड शिवगढ़ में, जिला विकास अधिकारी विकास खण्ड सरेनी, उपायुक्त, श्रम रोजगार विकास खण्ड दीनशाहगौरा एवं उपायुक्त, स्वतः रोजगार विकास खण्ड रोहनिया में आयोजित होने वाले ब्लाक दिवस में ग्रामीण क्षेत्रों की जनसमस्याओं का निस्तारण करेंगे।
इसी प्रकार 02 अगस्त 2023 को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 ऊँचाहार में, जिला विकास अधिकारी जगतपुर, उपायुक्त, श्रम रोजगार सलोन, उपायुक्त, स्वतः रोजगार लालगंज में। 16 अगस्त 2023 को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 दीनशाहगौरा, जिला विकास अधिकारी सतांव, उपायुक्त, श्रम रोजगार डलमऊ, उपायुक्त, स्वतः रोजगार खीरों में। 06 सितम्बर 2023 को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 बछरावां में, जिला विकास अधिकारी अमावां, उपायुक्त, श्रम रोजगार राही, उपायुक्त, स्वतः रोजगार महराजगंज में। 20 सितम्बर 2023 को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 सरेनी, जिला विकास अधिकारी दीनशाहगौरा, उपायुक्त, श्रम रोजगार रोहनियां, उपायुक्त, स्वतः रोजगार शिवगढ़ में। 04 अक्टूबर 2023 को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 हरचंदपुर में, जिला विकास अधिकारी सलोन, उपायुक्त, श्रम रोजगार लालगंज, उपायुक्त, स्वतः रोजगार डीह में। 18 अक्टूबर 2023 को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 सतांव, जिला विकास अधिकारी लालगंज, उपायुक्त, श्रम रोजगार खीरों, उपायुक्त, स्वतः रोजगार जगतपुर में। 01 नवम्बर 2023 को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 महराजगंज में, जिला विकास अधिकारी राही, उपायुक्त, श्रम रोजगार जगतपुर, उपायुक्त, स्वतः रोजगार सलोन में। 15 नवम्बर 2023 को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 छतोह, जिला विकास अधिकारी डलमऊ, उपायुक्त, श्रम रोजगार शिवगढ़, उपायुक्त, स्वतः रोजगार सरेनी में।
इसी क्रम में 06 दिसम्बर 2023 को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 जगतपुर में, जिला विकास अधिकारी खीरों, उपायुक्त, श्रम रोजगार बछरावां, उपायुक्त, स्वतः रोजगार ऊँचाहार में। 20 दिसंबर 2023 को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 लालगंज में, जिला विकास अधिकारी हरचंदपुर, उपायुक्त, श्रम रोजगार सरेनी, उपायुक्त, स्वतः रोजगार विकास खण्ड राही में आयोजित होने वाले ब्लाक दिवस में ग्रामीण क्षेत्रों की जनसमस्याओं का निस्तारण करेंगे।