
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार व तरुण सक्सेना, जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के मार्गदर्शन में व पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण महेन्द्र नाथ के दिशा-निर्देशन में जनपद न्यायालय परिसर रायबरेली में 08 जुलाई 2023 को मोटर वाहन दुर्घटना से सम्बन्धित वादो के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
आपको बता दें कि, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमाशंकर कहार द्वारा बताया गया कि, मोटर दुर्घटना से सम्बन्धित मामलों को सुलह-समझौते के आधार पर निपटाने के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उक्त विशेष लोक अदालत के माध्यम से अपने वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर अधिक से अधिक संख्या में कराये।