
रजनीकांत अवस्थी
बछरावां/रायबरेली: बाट माप विभाग के शोषण सेवा कर एवं वस्तु कर में पंजीकृत 1700000 व्यापारियों को छह विधान परिषद सदस्य सुनने का अधिकार, 3 सितंबर को राष्ट्रीय व्यापारी दिवस घोषित करने, पेट्रोल डीजल रसोई गैस को जीएसटी में शामिल करने, 65 वर्ष के ऊपर वाले व्यापारियों को पेंशन देने, नगर निगम व नगर पालिका में लगाए गए मनमानी टैक्स पर रोक लगाने प्राकृतिक आपदा में उचित मुआवजा, बहुराष्ट्रीय कंपनियों के खुदरा व्यापार में मनमानी पर रोक लगाने कपड़े, जूते, ईटभट्ठे पर बढ़ाई गई टैक्स दर को वापस लेने सहित मांगों को लेकर रायबरेली में आयोजित होने वाली बैठक में भाग लेने जा रहे उत्तर प्रदेश प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष संदीप बंसल का बछरावां के व्यापारियों द्वारा कस्बे में भव्य स्वागत किया गया।
आपको बता दें कि, स्वागत के इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चंद्र प्रकाश गुप्ता, महामंत्री विजयपाल यादव, जिला महामंत्री मनोज मिश्रा, संगठन मंत्री अमित वर्मा, कोषाध्यक्ष नीरज साहू, मीडिया प्रभारी विजय मिश्रा, उपाध्यक्ष ओमिक सोनी, सतीश मिश्रा युवा मोर्चा के अनूप वर्मा, विकास सोनी, राहुल गुप्ता, अनुभव साहू, अंकित, साहू, भूपेश, कुशवाहा, राजकुमार कुशवाहा, मनोज सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।