
फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और मैसेंजर डाउन थे। ऐसे में यूजर्स को चिंता ये थी कि, क्या इससे उनके अकाउंट पर असर पड़ेगा?
आपको बता दें कि, फेसबुक की लगभग सभी सर्विसेज पिछले कई घंटो से ज्यादा से ठप थी। इसकी वजह डीएनएस में समस्या बताई जा रही है। डीएनएस यानी डोमेन नेम सर्विस। फेसबुक ने अपने स्टेटमेंट में सिर्फ ये कहा है कि, कंपनी इसे जल्द से जल्द ठीक करने का काम कर रही है। कुछ लोगों ने इसे DdoS अटैक बताया है। हालांकि साइबर एक्सपर्ट्स का मानना है कि, साइबर अटैक नहीं है।
फेसबुक, इंस्टाग्राम, मैसेंजर और वॉट्सऐप काम नहीं कर रहे थे। ये ग्लोबल आउटेज है, और इस तरह की समस्या पहले भी आ चुकी है। लेकिन इस बार दो घंटों से ज्यादा के लिए सर्विसेज डाउन थी।
क्या इससे आपके अकाउंट पर असर पड़ेगा?: यूजर्स के अकाउंट पर इसका कोई असर पड़ने की उम्मीद नहीं है। क्योंकि ये समस्या DNS से जुड़ी है, इसलिए इंस्टा वॉट्सऐप या फिर मैसेंजर के इंडिविजुअल अकाउंट्स में इसका फर्क नहीं पड़ेगा।
ट्विटर पर लोगों को इस बात की चिंता सता रही है कि, उनके अकाउंट पर कोई खतरा न हो। फिलहाल इस बात के न कोई प्रमाण हैं और न ही किसी तरह का सॉलिड लॉजिक है। डीएनएस इश्यू की वजह से अगर फेसबुक की सर्विसेज डाउन हैं तो ऐसे में यूजर्स के अकाउंट पर असर नहीं पड़ेगा। लेकिन अगर साइबर अटैक हुआ है तो ऐसे में यूजर्स को मुश्किल हो सकती है।