
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: शनिवार को हुए राजकीय अवकाश के बाद संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज सोमवार को तहसील दिवस सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें कुल 34 मामलों की सुनवाई हुई, जिसमें तीन मामलों के निस्तारण का दावा किया गया है।
आपको बता दें कि, विगत शनिवार को 2 अक्टूबर का अवकाश होने के कारण संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन नहीं हो सका था। उसके स्थान पर सोमवार को उप जिलाधिकारी महराजगंज सविता यादव की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन हुआ। हमेशा की तरह आज भी सबसे ज्यादा 21 मामले राजस्व से संबंधित रहे।
इसके अलावा पुलिस और विकास से संबंधित पांच पांच मामले व तीन मामले अन्य विभागों से संबंधित रहे। मामलों की सुनवाई के दौरान 3 मामलों को आज ही निस्तारित करने का दावा किया गया। शेष के निस्तारण हेतु टीमें गठित कर समय सीमा निश्चित कर दी गई।
एसडीएम सविता यादव ने अधीनस्थों को चेताया कि, समस्याओं का अगर समाधान गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कर दिया जाए, तो बार-बार एक ही समस्या को लेकर आवेदक दोबारा यहां ना आए।
इस मौके पर तहसीलदार अनिल कुमार पाठक, बीडियो महराजगंज के अलावा राजस्व निरीक्षक श्रीकांत पांडेय, लेखपाल आद्या प्रसाद, अंजनी कुमार बाजपेई, पवन कुमार, एसडीओ विद्युत आशीष कुमार श्रीवास्तव, जेई दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।