
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: ऊंचाहार विधानसभा में लगातार गांव में चौपाल लगाकर व सभाएं करके भाजपा नेता अतुल सिंह जहां सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे हैं, तो वहीं गरीबों, असहायों, पीड़ितों की सेवा करने में भी वो पीछे नहीं है। इसी क्रम में वह अपने समर्थकों के साथ ऊंचाहार विधानसभा के जलालपुर धई, लल्ली की चक्की आदि गावों मे चौपाल व नुक्कड़ सभाएं लगाकर व्यापक जनसंपर्क कर योगी सरकार की 4.5 वर्षो की उपलब्धियाँ बताई।
आपको बता दें कि, भाजपा नेता श्री सिंह ने सरकार की उपलब्धियों के पत्रक वितरित करते हुए बताया कि, योगी सरकार द्वारा सभी 1535 थानों पर महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई। मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना से 1 लाख 52 हज़ार से अधिक कन्याओं का विवाह किया गया, जिसमें अनुदान रुपये 35000 से बढ़ाकर रुपये 51000 किया गया।
उन्होंने कहा कि, देश के सबसे बड़े प्लाज़्मा बैंक की लखनऊ में स्थापना की गई। 64 हज़ार से अधिक कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किए गए। इसके बाद श्री सिंह ने मवई मजरे गौरा निवासी अनुज कुमार (21) की मृत्यु व गौरा निवासी मोहम्मद हकीम (18) की आकस्मिक मृत्यु की सूचना पर उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।
इस अवसर पर भाजपा नेता डी0एन0 पाठक, मंडल अध्यक्ष अनुराग मिश्रा, कलराज मिश्रा, योगेंद्र सिंह, प्रेम नारायण श्रीवास्तव, अनुराग जायसवाल, प्रधान ऋषि गौड़, प्रधान भानू यादव, पूर्व प्रधान मिश्रीलाल सरोज, धुन्नी त्रिवेदी, राजेश सिंह, शिव प्रताप चौहान, राकेश कुमार मालिन, दिनेश सिंह, सूरसेन यादव, अमित सिंह, आशु सिंह, कप्तान त्रिवेदी, मनोज त्रिवेदी, बचन्ना मिश्रा, पिंकू सिंह, सहदेव मौर्या आदि लोग उपस्थित रहें।