
एसडीएम
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: गांधी जयंती के अवसर पर सरकारी संस्थानों सहित ग्राम सभाओं में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, तथा गांधी जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर गांधी जयंती मनाई गई।
आपको बता दें कि, गांधी जयंती के अवसर पर तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी सविता यादव, तहसीलदार अनिल कुमार पाठक, प्रभारी नायब नाजिर अंजनी कुमार बाजपेई, लेखपाल शैलेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी कार्यालय में सीओ राम किशोर सिंह तथा कोतवाली प्रभारी नारायण कुशवाहा ने गांधी व शास्त्री चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए, नमन किया गया।
इसी क्रम में खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार द्वारा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर गांधी जी के बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया व देश के लिए गांधी जी द्वारा किए गए कार्यों की व्याख्यान भी किया।
प्रेस क्लब कार्यालय
प्रेस क्लब महराजगंज कार्यालय में भी प्रेस क्लब के पदाधिकारी संरक्षक सुभाष पांडेय, संरक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव, संरक्षक अनिल जायसवाल, अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव, महामंत्री शिवाकांत अवस्थी, सत्य प्रकाश मिश्रा, अंकुर सिंह, संतोष सिंह, राजकुमार सिंह, दिलीप जायसवाल, सुमित श्रीवास्तव, इम्तियाज अली, मनोज कुमार वर्मा, विजय कुमार धीमान, रजनीकांत अवस्थी, सुमित श्रीवास्तव, ज्ञानेन अवस्थी उर्फ मोनू, आकाश तिवारी, तेजभान यादव, पवन कुमार, अतुल तिवारी, विनय सिंह, अरविंद मौर्य सहित पत्रकारों ने वृक्षारोपण कर गांधी जी व शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण व माल्यार्पण किया, साथ ही झंडारोहण किया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार और प्रेस क्लब महाराजगंज के संरक्षक सुभाष पांडेय ने कहा कि, गांधी व शास्त्री जी को तभी सच्ची श्रद्धांजलि होगी, जब हम उनके बताए राह पर चलकर उनका अनुकरण करेंगे। हमें उनके सपनों को साकार करने के लिए कार्य करने होंगे। उन्होंने कहा कि, दोनों नेताओं ने देश की प्रगति व समाज में समरसता के लिए किए गए त्याग का ही परिणाम है कि, आज हम सभी एक आजाद व समृद्धि भारत में आजादी का जीवन यापन कर रहे हैं।
अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव ने कहा कि, गांधी जी का सिद्धांत सत्य, अहिंसा, अंत्योदय आदि न केवल प्रासंगिक है, बल्कि भारतीय समाज की एक मजबूत जड़ के रूप में स्थापित है।
सलेथू
इसके अलावा ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम सभाओं में ग्राम प्रधान सलेथू सुनीता साहू की अगुवाई में गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत साफ सफाई कर लोगों ने गांधी और शास्त्री जी के बताए हुए रास्ते पर चलने की शपथ ली।
इस मौके पर सुरेंद्र दत्त, शिवम दिक्षित, राजू मिश्रा, हनुमान मौर्य, रामप्रकाश, रामगुलाम, प्रधान प्रतिनिधि आरपी साहू मौजूद रहे।
इंद्रमणि सिंह
इसी क्रम में महराजगंज स्थित क्षत्रिय महासभा कार्यालय में गांधी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम व अन्य भजनों का गायन किया गया। प्रदेश मंत्री अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महाराणा प्रताप इंद्रमणि सिंह चौहान ने गांधी जयंती के उपलक्ष में गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर गांधी जयंती मनाई, गांधीजी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर बॉबी सिंह, राजू सिंह भदोरिया, रामू सिंह, हरिओम सिंह, नीलू सिंह, अनुज सिंह, प्रदीप सिंह, वंदना सिंह, आशा सिंह, नीतू सिंह आदि मौजूद रहे।