
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कस्बे के महराजगंज रायबरेली रोड पर आज सड़क पार कर रहे एक 75 वर्षीय बुजुर्ग को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सीएचसी लाए जाने के बाद प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
आपको बता दें कि, प्राप्त विवरण के मुताबिक हनुमानगढ़ी का रहने वाला भारत लाल 75 पुत्र रामदयाल दाढ़ी बनवाने के लिए सड़क पार कर रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह दूर जा गिरा।
मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल उसे सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।