
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र के मदन खेड़ा मजरे पोखरनी गांव में विद्युत लाइन ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़ा अट्ठारह वर्षीय युवक को विद्युत करंट की चपेट में आ गया। जिससे वह जमीन पर आ गिरा। ग्रामीणों द्वारा आनन फानन उसे इलाज के लिए महराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
आपको बता दें कि, मिली जानकारी के मुताबिक गांव निवासी राहुल 18 पुत्र राम नारायण के घर के बगल में बिजली का पोल लगा है। बताते हैं कि, घर में बिजली नहीं आ रही थी, यह ठीक करने के लिए वह स्वयं पोल पर चढ़ गया, और फाल्ट ठीक करते समय अचानक विद्युत प्रवाह चालू होने के कारण वह तार के संपर्क में आ गया जिससे झटका लगते ही वह विद्युत पोल से नीचे आ गिरा। परिजन और आसपास के लोग आनन फानन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज लेकर गए जहां डॉक्टरों के कुशल रेख देख में उसका इलाज किया जा रहा है।