
◆सबसे ज्यादा मत अर्जित कर सर्वेश कुमार दूसरी बार निर्वाचित हुए वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष।
रजनीकांत अवस्थी
शिवगढ़/रायबरेली: शिवगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत बहुदाखुर्द के रहने वाले सर्वेश कुमार लगातार दूसरी बार यूपी पीडब्ल्यूडी पी0ए0/स्टेनोग्राफर प्रदेश कार्यकारिणी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। सर्वेश कुमार नवनिर्वाचित प्रदेश पदाधिकारियों में सबसे ज्यादा मत अर्जित कर वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। जिसकी जानकारी होते ही शिवगढ़ क्षेत्र सहित समूचे जनपद में खुशी की लहर दौड़ गई। जिन्हें बधाइयां देने का सिलसिला लगातार जारी है।
आपको बता दें कि, राजधानी लखनऊ के विश्वेशरैया प्रेक्षागृह में बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक यूपी पीडब्ल्यूडी के ‘पी0ए0/स्टेनोग्राफर’ का 25 वां रजत अधिवेशन सम्पन्न हुआ। रजत अधिवेशन में निर्वाचन अधिकारी रेखा केसरवानी, रामसुरेश यादव द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न कराया गया, एवं नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
सोमवार को राजधानी लखनऊ में स्थित विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह में 25 वां रजत अधिवेशन आयोजित किया गया जिसमें पी0ए0/स्टेनोग्राफर की प्रदेश कार्यकारिणी के गठन के लिए पदाधिकारियों का चुनाव निर्वाचन अधिकारी रेखा केसरवानी, रामसुरेश यादव द्वारा मतदान के माध्यम से चुनाव सम्पन्न कराया गया। जिसमें जितेंद्र कुमार प्रदेश अध्यक्ष, अरविंद कुमार प्रदेश महामंत्री, शिवेश कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष,
गोविंद पंत प्रदेश कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। वहीं सबके स्नेहिल सर्वेश कुमार सबसे ज्यादा मत अर्जित कर दूसरी बार वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए, तो रत्नेश कश्यप, भूप सिंह, धारा सिंह, मनोज कुमार कुशवाहा, डीएन सिंह, शशिलता, रामबाबू कुशवाहा, आशुतोष यादव, राजकुमार, राजेंद्र प्रसाद, सचिन ठाकुर, अनूप कुमार वर्मा सहित लोग निर्विरोध प्रदेश पदाधिकारी चुने गए।
अधिवेशन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश के विभागाध्यक्ष इंजीनियर राकेश सक्सेना द्वारा दीप प्रज्जवलित कर रजत अधिवेशन का शुभारम्भ किया गया। अधिवेशन में प्रदेश कार्यकारिणी ने पत्र के माध्यम से मुख्य अतिथि के समक्ष अपनी मांगे रखी। जिस पर मुख्य अतिथि ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि, मांगों को पूरा करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। चुनाव के पश्चात निर्वाचन अधिकारी रेखा केसरवानी और रामसुरेश यादव ने प्रदेश कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्य अभियंता परिकल्पना नियोजन अरविंद कुमार श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता भवन जे0के0 बांगा, मुख्य अभियंता मुख्यालय संजय श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।