
रजनीकांत अवस्थी
जगतपुर/रायबरेली: एससी-एसटी एक्ट व छेड़खानी के मामले में आरोपी को बचाने के लिए घूस लेने का मामला प्रकाश में आया है। एक दरोगा का घूस लेते हुए वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
आपको बता दें कि, लाख प्रयासों के बावजूद भी थानों में घूस लेने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दरोगा का घूस लेते हुए वीडियो वायरल होने पर मामला एसपी तक पहुंचा तो वह दंग रह गए। एसपी ने प्रकरण की जांच सीओ डलमऊ को सौंपी है। कहा जा रहा है कि, दरोगा की आए दिन इस तरह की शिकायतें आ रही थीं। बताया जा रहा है कि, करीब 17 दिन पहले एससी-एसटी एक्ट व छेड़खानी के मामले के आरोपी के पिता से उपनिरीक्षक की एक निजी घर में सौदेबाजी चल रही थी। इस दौरान आरोपी के पिता ने बेटे को बचाने के लिए उपनिरीक्षक को मोटी रकम दी। इसके बाद दरोगा वहां से चला गया।
जिस घर पर दरोगा ने घूस लिया था, वहां सीसीटीवी कैमरा लगा था। इस बात की जानकारी दरोगा को नहीं हो सकी और उसने पैसे ले लिए। बताया जा रहा है कि, करीब दस हजार रुपये दरोगा ने लिए। इस संबंध में उपनिरीक्षक मोहन कृष्ण त्रिपाठी से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि, फुटेज वायरल होने दो, इससे मेरी और पहचान बढ़ जाएगी।
एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि, दरोगा के पैसा लिए जाने का मामला जानकारी में आया है। सीओ डलमऊ से प्रकरण की जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी।