
रजनीकांत अवस्थी
बछरावां/रायबरेली: संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 27 सितंबर को भारत बंद के आवाहन का बछरावां में आंशिक असर दिखाई पड़ा। किसान नेताओं द्वारा विगत 4 दिन पूर्व बाजार के अंदर घूम घूम कर व्यापारियों से बंद में सहयोग करने की अपील की गई थी। नतीजा यह रहा कि, कुछ व्यापारियों द्वारा 12:00 बजे तक अपनी दुकानें बंद रखी गई, इसी बीच विकासखंड परिसर में किसान नेता उपस्थित हुए उनका इरादा घूम घूम कर बंदी के लिए अपील करना था, परंतु प्रशासन द्वारा उन्हें परिसर के अंदर ही भारी पुलिस लगाकर रोक दिया गया और कुछ देर के लिए बंदी बना लिया गया, तथा ज्ञापन लेने के बाद रिहा कर दिया गया।
आपको बता दें कि, किसान नेताओं द्वारा उप जिला अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में बिजली की बढ़ी हुई दरें, तीनों कृषि कानूनों की वापसी, एमएसपी की गारंटी आदि ज्वलंत मुद्दे शामिल थे।
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम लाल विश्वकर्मा, किसान सभा के चंद्र किशोर आजाद, दिलीप चौधरी, चंद्रपाल कुशवाहा, वृंदावन तिवारी, रामकरण राजेश चौधरी, पुष्कर पाल, चंद्र राज कुशवाहा सहित भारी संख्या में किसान नेता तथा किसान उपस्थित रहे।
श्रीमद् भागवत कथा