
“न्यामत हैं बेटियाँ”……….. (कमल बाजपेई)
●बेटे हैं अगर मान, तो सम्मान बेटियाँ,
हलचल है अगर लाल, तो सुख शांति बेटियाँ।
●है शब्द अगर पुत्र, तो हैं अर्थ बेटियाँ,
शक्ति है अगर पुत्र, तो समर्थ बेटियाँ।
●दीपक है अगर पुत्र, तो बाती हैं बेटियाँ,
बेटे हैं अगर राग, तो संगीत बेटियाँ।
●है सूर्य अगर पुत्र, तो किरणें हैं बेटियाँ,
है पुत्र यदि प्रसाद, तो न्यामत हैं बेटियाँ।
Written by~कमल बाजपेई