
शिवाकांत अवस्थी
बछरावां/रायबरेली: क्षेत्र में बीती रात से लगातार बारिश होने के कारण हादसे भी सामने आ रहे हैं, एक ऐसा ही हादसा बछरावां कोतवाली क्षेत्र के विशुनपुर गांव का सामने आया है, जहां आकाशीय बिजली गिरने से 2 भैंस और एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा इसी मोहल्ले में बिजली के तार पर आकाशीय बिजली गिरने से गांव में कई घरों के विद्युत से कनेक्ट उपकरणों टीवी, फ्रिज, मोबाइल चार्जर, बल्ब आदि ब्लास्ट हो गए।
आपको बता दें कि, रायबरेली के विशुनपुर गांव के रहने वाले ग्रामीणों के मुताबिक बीती रात से लगातार क्षेत्र में बारिश होने के कारण आज सुबह लगभग 4:00 बजे के आसपास अचानक गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिरने की आवाज आई, मोहल्ले वासियों ने यह आवाजें सुनकर भयभीत हो उठे, तभी तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरने से गांव के किसान राम कुमार पुत्र राम प्रताप के दरवाजे पर बंधे जानवरों में 2 भैंस व एक गाय मौके पर ही झुलस कर मौत हो गई, जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई गई है। इसके अलावा मोहल्ले में लोगों के यहां विद्युत उपकरण जल जाने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
गौरतलब हो कि, आकाशीय बिजली गिरने की सूचना से क्षेत्रवासियों में इस दैवी आपदा को देखकर दहशत व्याप्त है। घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को पीड़ित परिवारों द्वारा दे दी गई है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि, मोबाइल चार्जरों में ब्लास्ट भी हो गया और काफी संख्या में लोगों का सामान भी बर्बाद हो गया है।