
शिवाकांत अवस्थी
रचंदपुर/रायबरेली: हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव में लक्ष्मीकांत प्रधान के कार्यालय में एक युवक की गोली मार कर हत्या हत्या कर दी गई हैं। बताया जाता है कि, यहां तैनात गार्डों की लाइसेंसी बंदूक से गोली चली थी, जो शुभम को लगी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। यह भी बताया जाता है कि, यहां तैनात गार्ड ड्यूटी करने के बाद अपनी लाइसेंसी बंदूक यही छोड़ जाते थे।
आपको बता दें कि, मिली जानकारी के मुताबिक यूपी के रायबरेली में हरचंदपुर थाना क्षेत्र के महराजगंज रायबरेली रोड पर स्थित गढ़ी गांव में गुरुवार की देर शाम प्रधान के कार्यालय में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। स्थानीय लोगों की सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस के आलाधिकारी पहूँचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
आपको यह भी बता दें कि, गढ़ी गांव के पास ही लक्ष्मीकांत प्रधान का कार्यालय है, जिसमें देर शाम राजवीर नाम के युवक ने सुभम पासी पुत्र भगौती निवासी गढ़ी को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी पर एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव, हरचंदपुर थानाध्यक्ष बृजेश कुमार राय के अलावां कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई है। घटना को अंजाम देने वाला युवक मौके से फरार हो गया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी श्लोक कुमार ने पुलिस टीमें लगा दी है।
घटना के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि, महराजगंज रायबरेली रोड पर स्थित थाना हरचंदपुर क्षेत्र के गढ़ी गांव में प्रधान के आवास पर उनके साथ रहने वाले कुछ लड़कों जिनका नाम शुभम, राहुल, अमन और राजवीर है। यह लोग यहीं पर थे, पूछताछ के बाद जानकारी मिली है कि, इनके यहां दो गार्ड रखे जाते थे, उनके पास लाइसेंसी अपनी 12 बोर की बंदूके थी, वह रात में सुरक्षा के लिए आते थे और अपनी बंदूके यहीं छोड़कर घर चले जाते थे। उसी बंदूक से यह चारों लोग वीडियो बनवा रहे थे, तभी 12 बोर की बंदूक से गोली चली और शुभम नाम के व्यक्ति को गोली लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।