
रजनीकांत अवस्थी
बछरावां/रायबरेली: थुलेडी चौकी के अंतर्गत ग्राम सुल्तानपुर निवासी लवकेश कुमार पुत्र रामेश्वर द्वारा प्राथमिक विद्यालय के एक अध्यापक पर अपनी 7 वर्षीय पुत्री के साथ गंभीर रूप से मारपीट करने तथा भद्दी भद्दी गालियां देने का आरोप लगाया गया है।
आपको बता दें कि, गांव निवासी लवलेश कुमार ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि, उनकी पुत्री महक उम्र 7 वर्ष प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर में कक्षा तीन की छात्रा है, विद्यालय के अध्यापक अजय कुमार पुत्र अज्ञात द्वारा किसी बात को लेकर उसे थप्पडो से बुरी तरह पीटा गया, और भद्दी भद्दी गालियां दी गई, अध्यापक की पिटाई से छात्रा के सिर व कान में गहरी चोटे आई हैं।
उन्हें जब इस बात की जानकारी मिली तो वह विद्यालय गए, और अध्यापक से जानकारी लेना चाहा कि, आखिर उनकी पुत्री को इस तरह क्यों मारा गया, इस पर अध्यापक द्वारा उन्हें भी गालियां दी गई, और तो और देख लेने की धमकी दी गई।
गौरतलब हो कि, सरकार के दिशा निर्देशों के मुताबिक कक्षा 5 तक के किसी भी छात्र छात्रा को दंडित ना किया जाए, उन्हें प्रोत्साहित कर शिक्षा प्रदान की जाए। परंतु खुद को तानाशाह तथा b.E d कर के आने वाले अध्यापक अपने आप को किसी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य से कम नहीं समझते, उक्त छात्रा के साथ घटित हुई घटना इसी प्रकार की मानसिकता का प्रतीक है। फिलहाल भुक्तभोगी द्वारा थाने में प्रार्थना पत्र देकर अध्यापक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई है।
इस संदर्भ में जब खंड शिक्षा अधिकारी से मामले को जानने का प्रयास किया गया, तो उनका फोन स्विच ऑफ मिला।