
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: जनपद के शिवगढ़ विकासखंड क्षेत्र के पिपरीगांव के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण आज महराजगंज तहसील पहुंचे, जहां उन्होंने एसडीएम कार्यालय के बाहर कोटेदार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
आपको बता दें कि, प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का आरोप है कि, कोटेदार कार्ड धारको को राशन नहीं देता है। राशन लेने गए लोगों से अभद्रता करता है। इस बाबत कुछ दिन पूर्व कोटा निलंबित हुआ था, जिस मामले में तहसील के कुछ अधिकारी जांच करने गए थे। ग्रामीणों को आशंका है कि, अधिकारियों और कोटेदार के बीच सेटिंग-गेटिंग के चलते कोटा बहाल कराने की रणनीति बनाई जा रही हैं। जिसको लेकर वह सब लोग एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।
उन लोगों की मांग है कि, पुरानी कोटेदार नीलम सिंह के निरस्त कोठे की बहाली नहीं होनी चाहिए अब जहां पर कोटा अटैच किया गया है वहां इन लोगों को राशन लेने में कोई भी परेशानी नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने कोटे की नए चयन प्रक्रिया के लिए खुली बैठक करवा कर चयन कराने की बात भी कही है।