
ब्यूरो रिपोर्ट
फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर उपाध्यक्ष नन्दकिशोर दुबे वन्देमातरम ने कहा कि, गंगा एक्सप्रेस-वे जिले से न निकलने पर फर्रुखाबाद की जनता में काफी नाराजगी व आक्रोश हैं। फर्रुखाबाद जिले की जनता आगामी विधानसभा के चुनाव में इसका खुलकर विरोध करने को तैयार हैं, फर्रुखाबाद में गंगा एक्सप्रेसवे ना होना ये फर्रुखाबाद की जनता के लिए जीता जागता प्रमाण हैं कि, भाजपा की सरकार व जनता के द्वारा जिताएं गए सभी विधायक व सांसद के द्वारा फर्रुखाबाद में विकास कितना हो सकता हैं। इसके अलावा फर्रुखाबाद के विधायक सुशील शाक्य व नागेंद्र सिंह एवं सांसद मुकेश राजपूत के द्वारा जो गंगा एक्सप्रेसवे पर कहा गया उससे साफ नजर आता है कि, यह लोग फर्रुखाबाद में कितना विकास चाहते हैं। लेकिन इस बार फर्रुखाबाद की जनता ने यह ठान लिया हैं कि, जनपद फर्रुखाबाद में जीते हुए सभी विधायकों कों आगामी विधानसभा के चुनाव में हराने का कार्य करेगे।
आपको बता दें कि, गंगा एक्सप्रेस-वे फर्रुखाबाद की सीमा से दूर शाहजहांपुर सीमा से होते हुए निकाला जा रहा है। इससे फर्रुखाबाद की जनता काफी नाराज हैं। जनता के द्वारा कई बार गंगा एक्सप्रेस-वे को जिले की सीमा के नजदीक से निकालने की मांग हो चुकी हैं, लेकिन फिर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फर्रुखाबाद की जनता की कोई सुनवाई नहीं की। नन्दकिशोर दुबे वन्देमातरम ने कहा कि, गंगा एक्सप्रेस-वे के बनने से फर्रुखाबाद जिले में विकास को रफ्तार मिलती और प्रयागराज, मेरठ व अन्य शहरों का सफर आसान हो जाता। अब तक प्रयागराज जाने के लिए ज्यादातर लोग ट्रेन की यात्रा करते हैं। एक्सप्रेस बनने से जहां एक ओर सफर आसान हो जाता है, तो वहीं दूसरी ओर फर्रुखाबाद जिले में कारोबार में भी बढ़ोतरी होती है।
नन्दकिशोर दुबे वन्देमातरम ने कहा कि, इस जिले के चारों विधायक व एक सांसद भाजपा के ही हैं और गंगा एक्सप्रेस-वे हरदोई, शाहजहांपुर चला गया। जहां पर कोई गंगा ही मौजूद नहीं है। जातिगत लड़ाई करा कर यह भाजपा कुर्सी पर काबिज तो हो गई है, लेकिन विकास के नाम पर भाजपा ने फर्रुखाबाद के लिए क्या किया है। यदि भाजपा कों फर्रुखाबाद में विकास करना ही था, तो वह गंगा एक्सप्रेस-वे को फर्रुखाबाद से गुजार देते तो फर्रुखाबाद का विकास अपने आप ही हो जाता। मुख्यमंत्री ने फर्रुखाबाद की जनता के साथ भेदभाव की राजनीति की है, इसका सीधा से सबूत है कि, गंगा एक्सप्रेस-वें फर्रुखाबाद से नही गुजारी।
नन्दकिशोर दुबे वन्देमातरम ने कहा कि, फर्रुखाबाद की जनता गंगा एक्सप्रेसवे के लिए संघर्ष कर रही हैं, और करती रहेगी। उन्होंने कहा कि, उनका फर्रुखाबाद की जनता से आग्रह हैं कि, वो दिनांक 24 सितम्बर 2021 दिन शुक्रवार को गंगा एक्सप्रेस-वे कों लेकर निकली जाने वाली जनआक्रोश यात्रा का समर्थन करें। जिससे गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए लड़ाई और मजूबती से लड़ी जाए।