
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के डोमा पुर गांव में एलटी लाइन का तार जोड़ने गया संविदा कर्मी के साथ गांव के ही दो दबंग युवकों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित संविदा कर्मी ने कोतवाली महराजगंज में लिखित तहरीर देकर 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है।
आपको बता दें कि, चंदापुर पावर हाउस में संविदा पर लाइनमैन के पद पर काम कर रहे राजेश कुमार पुत्र नन्हा निवासी तालेबंद मजरे खैराना ने कोतवाली पुलिस को बताया कि, चंदापुर पावर हाउस के सभी फीडर ब्रेकडाउन हो गए, लाइन देखते हुए वह डोमा पुर गांव पहुंच कर लाइन की सप्लाई चालू करने के लिए खंभे पर चढ़कर तार जोड़ने लगा, उसी समय रामबरन पुत्र राम आसरे व मनोज कुमार पुत्र किरसन निवासी डोमा पुर आए और बेवजह गाली गलौज करते हुए उसे पोल से नीचे उतरने को कहते हुए दोबारा बद्दी बद्दी गालियां दी। जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग उसके पास मौजूद है।
संविदा कर्मी राजेश कुमार ने कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है। मामले में कोतवाल मनोज कुमार सिंह का कहना है कि, मामला संज्ञान में आया है, मिली तहरीर के आधार पर नामजद 2 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अभियुक्तों की तलाश कर रही है।